श्रृंगार
श्रृंगार
*******
श्रृंगार किये नवलखा भी पहना
मेंहदी रचा ,चुड़ियाँ भर के हाथों में ,
माँगटिका, बिंदी माथे पे सजाई
आईने में झाँका जो उसमे फिर भी खालीपन ही पाई
पुछती थी पगली सी आईनें से
अब कौन सा श्रृंगार करूँ
खाली-खाली इस खाली पन कोअब किस श्रृंगार से भरूँ
होगई अब कोरी मैं तो कुछ नहीं है मेरा
किया जो श्रृंगार, वह भी शायद नहीं था मेरा
जितना भरतीं , उतनी खाली हो जातीं हूँ
फिर कोरी और कोरी खाली ही रह जातीं हूँ
प्रियंका सिन्हा